दूसरे मुहल्ले से ठेला पर पानी भर ला रहे हैं लोग
मुजफ्फरपुर : जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, मिठनपुरा के पासवान टोला में पेयजल की स्थिति काफी खराब होती जा रही है. मुहल्ले में एक नल है, जिस पर लाइन लगाकर लोग पानी भर रहे हैं. शनिवार को जब मिठनपुरा पंप ठप हो गया, तब उस नल में भी पानी नहीं आया. इसके बाद पासवान टोला […]
मुजफ्फरपुर : जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, मिठनपुरा के पासवान टोला में पेयजल की स्थिति काफी खराब होती जा रही है. मुहल्ले में एक नल है, जिस पर लाइन लगाकर लोग पानी भर रहे हैं. शनिवार को जब मिठनपुरा पंप ठप हो गया, तब उस नल में भी पानी नहीं आया.
इसके बाद पासवान टोला के लोगों को रिक्शा-ठेला पर बाल्टी-गैलन लेकर दूसरे मुहल्ले में जाकर पानी का जुगाड़ करना पड़ा. ऐसे में नगर निगम प्रशासन के प्रति लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है. लोगों का कहना है कि जब पिछले कई सालों से बारिश नहीं हो रही है, तो प्रशासन को पहले से ही पानी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर काम करना चाहिए. इस साल पानी के लिए जितनी परेशानी हो रही है, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था.