निरीक्षण के वक्त गैरहाजिर 182 डॉक्टरों को नोटिस
पटना/मुजफ्फरपुर : एमसीआइ (मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) की टीम ने राज्य के छह मेडिकल कॉलेजों का अलग-अलग समय पर निरीक्षण किया, जिसके दौरान 182 चिकित्सक शिक्षक अनुपस्थित पाये गये थे. इनमेें 30 नियमित और 152 संविदा वाले हैं. एसकेएमसीएच में 41 संविदा व 11 नियमित चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये. स्वास्थ्य विभाग ने गैरहाजिर सभी डॉक्टरों […]
पटना/मुजफ्फरपुर : एमसीआइ (मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) की टीम ने राज्य के छह मेडिकल कॉलेजों का अलग-अलग समय पर निरीक्षण किया, जिसके दौरान 182 चिकित्सक शिक्षक अनुपस्थित पाये गये थे. इनमेें 30 नियमित और 152 संविदा वाले हैं. एसकेएमसीएच में 41 संविदा व 11 नियमित चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये. स्वास्थ्य विभाग ने गैरहाजिर सभी डॉक्टरों से एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है.
इन डॉक्टरों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है. विभाग ने स्पष्ट किया है कि निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित 182 चिकित्सकों के खिलाफ आंतरिक विभागीय प्रशासनिक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. स्पष्टीकरण व आंतरिक जांच में दोषी पाये जाने पर चिकित्सकों की संविदा और टेन्योर को समाप्त कर दिया जायेगा. साथ ही नियमित चिकित्सकों के विरुद्ध भी उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.