प. चंपारण में सबसे अधिक तो मधुबनी में सबसे कम नोटा को मिले वोट

मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार के दरभंगा व तिरहुत कमिश्नरी के 12 लोकसभा क्षेत्रों में कई उम्मीदवारों से अधिक नोटा को वोट मिले है. हालांकि कई चुनावों से इस बार के चुनाव में मतों का प्रतिशत बढ़ा भी है. लेकिन इससे अलग काफी संख्या में मतदाताओं ने किसी उम्मीदवार को पसंद नहीं कर नोटा पर बटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2019 2:22 AM

मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार के दरभंगा व तिरहुत कमिश्नरी के 12 लोकसभा क्षेत्रों में कई उम्मीदवारों से अधिक नोटा को वोट मिले है. हालांकि कई चुनावों से इस बार के चुनाव में मतों का प्रतिशत बढ़ा भी है. लेकिन इससे अलग काफी संख्या में मतदाताओं ने किसी उम्मीदवार को पसंद नहीं कर नोटा पर बटन दबाकर एक तरह यह मैसेज दिया कि लोकतंत्र में उनका विश्वास है, किंतु चुनाव मैदान में भाग्य आजमाने वाले उम्मीदवारों पर नहीं.

कुछ लोकसभा क्षेत्रों में तो पिछले साल की तुलना में नोटा दबाने वाले मतदाताओं की संख्या में कमी आयी है, तो कुछ लोकसभा में इसबार ऐसे मतदाताओं की संख्या में अप्रत्याशित हुई है. जितना वोट नोटा पर पड़ा है उससे काफी कम वोट कई छोटे-छोटे दलों व निर्दलीय उम्मीदवारों को मिला है. दोनों कमिश्नरी के अंतर्गत आने वाले 12 लोकसभा में सवा दो लाख के करीब मतदाताओं ने नोटा पर बटन दबाया है.

वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र में इसबार 34338 मतदाताओं ने नोटा का उपयोग किया, जबकि पिछले चुनाव में यहां 15515 मतदाताओं ने नोटा का उपयोग किया था. पश्चिमी चंपारण में इसबार 45699 व पिछले बार 18804, उजियारपुर में इसबार 14434 व पिछले बार 6171, समस्तीपुर में इसबार 35417 पिछले बार 29211, दरभंगा में इसबार 20468, पिछले बार 21103, झंझारपुर में इसबार 9203, पिछले बार 8043, मधुबनी में इसबार 5623, पिछले बार 18937, सीतामढ़ी में इसबार 10318, पिछले बार 5949, मुजफ्फरपुर में इसबार 9105, पिछले बार 9687, वैशाली में इसबार 9217, पिछले बार 6021, पूर्वी चंपारण में इसबार 22706, पिछले बार 13261, शिवहर में इसबार 7017, पिछले बार 11670 मतदाताओं ने नोटा पर बटन दबाया था.

Next Article

Exit mobile version