मुजफ्फरपुर : सीआरएस की गलती से पीआरएस सिस्टम में पाेरबंदर एक्सप्रेस के नाम एसई टू अतिरिक्त कोच जोड़ दिया गया. इस कारण ट्रेन के दो दर्जन से अधिक यात्रियों का टिकट कन्फर्म हो गया. वहीं, कन्फर्म टिकट वाले यात्री ट्रेन के प्लेस होने पर अपनी बोगी खोजने लगे.
Advertisement
पोरबंदर एक्सप्रेस का गलत चार्ट बनाने पर कार्रवाई, दो सीआरएस हुए निलंबित
मुजफ्फरपुर : सीआरएस की गलती से पीआरएस सिस्टम में पाेरबंदर एक्सप्रेस के नाम एसई टू अतिरिक्त कोच जोड़ दिया गया. इस कारण ट्रेन के दो दर्जन से अधिक यात्रियों का टिकट कन्फर्म हो गया. वहीं, कन्फर्म टिकट वाले यात्री ट्रेन के प्लेस होने पर अपनी बोगी खोजने लगे. इस दौरान बोगी नहीं मिलने पर यात्रियों […]
इस दौरान बोगी नहीं मिलने पर यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. तब जाकर आरक्षण पर्यवेक्षक की लापरवाही के बारे में पता चला. इस लापरवाही की वजह से सोनपुर मंडल के अधिकारियों ने सीआरएस भूपेश कुमार व रमेश श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया है.
बताया गया पोरबंदर एक्सप्रेस में एक एक्सट्रा बोगी पहले से ही लगी थी. रविवार को चार्ट तैयार करने के दौरान अचानक सीआरएस भूपेश कुमार ने एक और एक्सट्रा का तैयार कर दिया. चार्ट तैयार होते ही अचानक 72 यात्रियों का टिकट कंफर्म हो गया. इससे यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंचे. ट्रेन के प्लेस होने के बाद जब यात्री बोगी खोजने लगे, तो एसई वन बोगी मिली.
लेकिन, एसई टू बोगी वहां नहीं मिली. यात्री ट्रेन के दोनों ओर बोगी खोजने लगे. लेकिन, बोगी नहीं मिल सकी. इस पर यात्रियों ने एसई वन बोगी के पास ही हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामे को देखते हुए अन्य रेल कर्मचारी मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली. तब जाकर सभी को इसकी जानकारी हुई. इस पर मामले की जांच की गयी. कम समय होने की वजह से चार्ट को रद्द भी किया जा सकता था.
काफी मंथन के बाद डिप्टी एसएस कॉमर्शियल सहित मंडल के अधिकारियों ने एक्सट्रा बोगी लगाने का निर्णय लिया. इसके बाद कोचिंग विभाग के अधिकारियों से बात करते हुए एक्सट्रा बोगी की मांग की गयी. इसके बाद वहां से सूरत एक्सप्रेस की एक बोगी को हटाकर दूसरे एक्सट्रा बोगी को उसमें जोड़ा गया. इस दौरान ट्रेन करीब 15 मिनट अपने समय से विलंब हुई.
हम पैसा दिये हैं, इतनी गंदगी में नहीं जायेंगे
सर बोगी साफ नहीं है.. जहां तहां गंदगी है… बोगी को साफ करवा दीजिए…हम पैसा दिये हैं… इतनी गंदगी में हम सफर नहीं कर सकते हैं. उधर से आवाज आती है कि भाई बैठ जाओ, बोगी लग गयी वहीं बड़ी बात है. यह बातें एक्सट्रा बोगी लगने के बाद एक यात्री व गार्ड में हो रही थी.
ट्रेन में एक्सट्रा बोगी लगते ही यात्री दौड़कर अपनी बोगी के पास पहुंचे. इसके बाद वहां गंदगी देख वहां से निकल कर गार्ड को बाेगी साफ कराने काे कहा. इस पर गार्ड ने मना कर दिया. इसी बीच ट्रेन खुलने का संकेत आ गया और ट्रेन खुल गयी.
पिछले साल भी भूपेश की लापरवाही से हुई थी चूक
पिछले साल नवंबर में भी रेल आरक्षण पर्यवेक्षक की गलती से पीआरएस सिस्टम में सप्तक्रांति सुपर फास्ट के नाम सेकेंड एसी का अतिरिक्त कोच जुड़ गया था. इससे 27 यात्रियों का टिकट कन्फर्म हो गया. वहीं, मुजफ्फरपुर में ट्रेन का एक्सट्रा कोच नहीं जोड़ा गया था. इससे यात्रियों ने दिल्ली तक हंगामा किया था. इस मामले में सीआरएस को निलंबित कर दिया गया था.
मामले की जानकारी मिलते ही ट्रेन में एक्सट्रा बोगी जोड़ी गयी. वहीं, मामले की जांच कर सीआरएस को निलंबित कर दिया गया है.
अखिलेश पांडे, सीनियर डीसीएम सोनपुर मंडल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement