चमकी और बुखार से पीड़ित बच्चे ने तोड़ा दम

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के पीआइसीयू वार्ड में चमकी से पीड़ित एक और बच्चे की मौत हो गयी. उसे सोमवार की देर रात गंभीर हालत में अस्पताल में लाया गया था. वह सीतामढ़ी के मेजरगंज के डुमरी गांव निवासी विजय ठाकुर का दो माह के पुत्र पुकार कुमार था. डॉक्टर ने बताया कि बच्चे को देर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2019 2:23 AM

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के पीआइसीयू वार्ड में चमकी से पीड़ित एक और बच्चे की मौत हो गयी. उसे सोमवार की देर रात गंभीर हालत में अस्पताल में लाया गया था. वह सीतामढ़ी के मेजरगंज के डुमरी गांव निवासी विजय ठाकुर का दो माह के पुत्र पुकार कुमार था. डॉक्टर ने बताया कि बच्चे को देर रात भर्ती किया गया था. लक्षण के आधार पर उसका इलाज किया जा रहा था. मंगलवार की सुबह में उसकी मौत हो गयी. सोमवार को पीआइसीयू वार्ड में भर्ती पूर्वी चंपारण के ढाका थाना के जमुआ नौ वर्षीय मो अरमान की भी मौत हो गयी थी.

इन बच्चों का चल रहा है इलाज :
रविवार से अहियापुर के चंदवारा का विक्की कुमार, मीनापुर के चैनपुर गांव की साक्षी कुमारी, सकरा मोहम्मदपुर गांव की मुन्नी कुमारी, पूर्वी चंपारण के पकड़ी दयाल की शीतल कुमारी पीआइसीयू में भर्ती हैं. इन सबके बीएचटी पर डॉक्टर एइएस लिख कर इलाज कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version