ट्रेन के प्लेस होने पर यात्री एस 13 बोगी की करते रहे तलाश
Advertisement
बिहार संपर्क में एक्सट्रा बोगी लगी नहीं, बना दिया चार्ट
ट्रेन के प्लेस होने पर यात्री एस 13 बोगी की करते रहे तलाश मुजफ्फरपुर : दरभंगा से नयी दिल्ली जानेवाली बिहार संपर्क क्रांति में एक्सट्रा बोगी लगाये बिना रेल कर्मियों ने आरक्षण चार्ट में 72 लोगों का टिकट कंफर्म कर दिया. जब यात्री दरभंगा जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने पहुंचे, तो एस 13 बोगी नहीं मिली. […]
मुजफ्फरपुर : दरभंगा से नयी दिल्ली जानेवाली बिहार संपर्क क्रांति में एक्सट्रा बोगी लगाये बिना रेल कर्मियों ने आरक्षण चार्ट में 72 लोगों का टिकट कंफर्म कर दिया. जब यात्री दरभंगा जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने पहुंचे, तो एस 13 बोगी नहीं मिली. इससे जंक्शन पर अफरातफरी का माहौल हो गया. यात्री किसी तरह से दूसरीबोगी में चढ़ कर वहां से रवाना हुए. इसके बाद स्लीपर बोगी में अपेक्षा में मुताबिक अधिक भीड़ होने की वजह से यात्रियों ने ट्रेन को आगे बढ़ाने से रोक दिया. इसके बाद रेल पुलिस के मदद से यात्रियों को समझा-बुझाकर शांत किया गया.
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर खड़ी ट्रेन में बैठे एक यात्री ने बताया कि हमारा टिकट वेटिंग था. अचानक टिकट कंफर्म हो गया. जब जंक्शन पहुंचे, तो एस 13 बोगी नहीं मिला. काफी खोजबीन के बाद रेल अधिकारियों से इसकी शिकायत की, लेकिन किसी ने इस पर संज्ञान नहीं लिया. इससे हमें काफी परेशानी करना पड़ रहा है.
पोरबंदर एक्सप्रेस में एेसी ही हुई थी लापरवाही : मुजफ्फरपुर से पोरबंदर जानेवाली पोरबंदर एक्सप्रेस में भी गत रविवार को इसी तरह की लापरवाही हुई थी. ट्रेन में एक्सट्रा बोगी का चार्ट बनाकर सीआरएस ने यात्रियों का टिकट कंफर्म कर दिया था. काफी हंगामे के बाद आनन फानन में सूरत एक्सप्रेस की बोगी काट कर पोरबंदर एक्सप्रेस में लगायी गयी थी. वहीं इस मामले में सीआरएस भूपेंद्र कुमार व रमेश श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement