अरविंद हत्याकांड: शव पहुंचते ही हथौड़ी में चार जगह सड़क जाम, थाने पर हमला

हथौड़ी : अरविंद हत्याकांड से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को जमकर बवाल काटा. आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने हथौड़ी थाना के चार जगहों पर बांस बल्ला लगाकर जाम कर दिया. सुबह सात बजे से ही हथौड़ी- छपरा व गरहां -हथौड़ी सड़क को जाम कर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. बीच सड़क पद टायर जलाकर लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2019 3:13 AM

हथौड़ी : अरविंद हत्याकांड से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को जमकर बवाल काटा. आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने हथौड़ी थाना के चार जगहों पर बांस बल्ला लगाकर जाम कर दिया. सुबह सात बजे से ही हथौड़ी- छपरा व गरहां -हथौड़ी सड़क को जाम कर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. बीच सड़क पद टायर जलाकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.

जाम हटाने पहुंची पुलिस को आक्रोशित लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. आक्रोशितों ने हथौड़ी छपरा सड़क पर सिमरी गांव में ब्रह्मस्थान के समीप व घटना स्थल के पास सड़क जाम कर हंगामा कर रहे थे. वहीं गरहां हथौड़ी सड़क पर हथौड़ी पुरानी बजार पर व हथौड़ी थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर बेरई मोड़ के पास बांस बल्ला लगाकर व सड़क टायर जला कर सड़क जाम कर रहे थे.
थाना पर बोला हमला : दोपहर 12 बजे कटरा इंस्पेक्टर मो शाहिद हुसैन व कटरा थानेदार सिकंदर कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने हथौड़ी थाना के पास बेरई मोड़ पर सड़क जाम कर रहें लोगों को खदेड़ दिया. आधा घंटा बाद पुलिस लाइन से बड़ी संख्या में बल पहुंची. हथौड़ी पुरानी बाजार चौक पर लगाये गये जाम को पुलिस हटाने पहुंची. पुलिस को देखते ही सड़क जाम कर रहें लोगों का आक्रोश भड़क गया. कटरा इंस्पेक्टर लोगों को समक्षाने का प्रयास कर रहे थे. आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर अचानक लाठी डंडा से हमला बोल दिया. पुलिस बल ने भी मोर्चा संभाल लिया.
लेकिन दस मिनट के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस हमले में कटरा इंस्पेक्टर , कटरा थानेदार सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल हो गये. सभी पुलिस कर्मी जान बचाकर सहिला चौर की ओर भागे. हमलावरों ने हथौड़ी थाना पर जमकर तोड़फोड़ किया. हमलावरों ने कटरा इंस्पेक्टर की गाड़ी, हथौड़ी थाना व कटरा थाना की गाड़ी व पुलिस लाइन से आये बस को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

Next Article

Exit mobile version