आंधी-पानी से चरमरायी बिजली व्यवस्था

शहरी क्षेत्र में दिन में बंद रहे पांच ट्रांसफॉर्मर मुजफ्फरपुर : आंधी-पानी से चरमरायी बिजली आपूर्ति से परेशान उपभोक्ताओं को शनिवार की देर शाम राहत मिली. शहरी क्षेत्र में अधिकांश इलाकों की बिजली देर रात दो से तीन बजे तक अभियंताओं व लाइनमैन की टीम ने दुरुस्त कर बहाल की. वहीं ग्रामीण इलाकों में कुढ़नी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2019 2:40 AM

शहरी क्षेत्र में दिन में बंद रहे पांच ट्रांसफॉर्मर

मुजफ्फरपुर : आंधी-पानी से चरमरायी बिजली आपूर्ति से परेशान उपभोक्ताओं को शनिवार की देर शाम राहत मिली. शहरी क्षेत्र में अधिकांश इलाकों की बिजली देर रात दो से तीन बजे तक अभियंताओं व लाइनमैन की टीम ने दुरुस्त कर बहाल की. वहीं ग्रामीण इलाकों में कुढ़नी, तुर्की, पारू, साहेबगंज, सरैया, मीनापुर आदि इलाकों में 24 घंटे के बाद शनिवार की शाम को बिजली आपूर्ति शुरू हुई. इस आंधी-पानी में शहरी क्षेत्र में 13 पोल, दो ट्रांसफॉर्मर और ग्रामीण इलाकों में तीन दर्जन से अधिक पोल क्षतिग्रस्त हुए.
शहर में डीएम आवास के पास दो एचटी उपभोक्ता के ट्रांसफॉर्मर सड़क पर गिर गये थे. वहीं ब्रह्मपुरा में एक पोल टूटा था. जिसे दुरुस्त करने को लेकर शहरी क्षेत्र में पांच ट्रांसफॉर्मर की बिजली दिनभर बंद रही. वहीं ब्रह्मपुरा में एम दास गली में शनिवार की शाम को पोल खड़ा कर देर रात 11 बजे बिजली चालू की गयी. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह बिजली के तार पर बांस के पेड़ व अन्य पेड़ की डाल गिरने के कारण बिजली दुरुस्त करने में काफी समय लगा. शहरी वन के कार्यपालक अभियंता राजू कुमार ने बताया कि शहर में जूरन छपरा व ब्रह्मपुरा में बिजली के काम को लेकर पांच ट्रांसफॉर्मर की बिजली बंद की गयी थी.
वहीं कुछ जगह बिजली के तार झुक गये थे वहां एक दो घंटे बिजली बंद करके उसे टाइट किया गया. इधर ग्रामीण क्षेत्र पश्चिमी के कार्यपालक अभियंता छबिंद्र कुमार ने बताया ग्रामीण इलाकों में कई जगह बिजली के तार पर पेड़ों पर झुक गये थे. ग्रामीण इलाकों के फीडर बहुत लंबे है इस कारण उसे दुरुस्त करने में समय लगा. अधिकांश इलाकों में बिजली चालू कर दी गयी.

Next Article

Exit mobile version