profilePicture

हर घर नल-जल व पक्की गली नाली योजना की मियाद तय

मुजफ्फरपुर : राज्य सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल जल योजना और घर तक पक्की गली नाली योजना के पूर्ण करने की मियाद तय कर दी है. पंचायती राज विभाग के सचिव अमृतलाल मीणा ने इन दोनों योजनाओं के पूर्ण कराने की तिथि तय कर जिलाधिकारी को पत्र भेजा है. साथ ही इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2019 3:19 AM

मुजफ्फरपुर : राज्य सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल जल योजना और घर तक पक्की गली नाली योजना के पूर्ण करने की मियाद तय कर दी है. पंचायती राज विभाग के सचिव अमृतलाल मीणा ने इन दोनों योजनाओं के पूर्ण कराने की तिथि तय कर जिलाधिकारी को पत्र भेजा है. साथ ही इस योजना को समय पूरा करने का निर्देश भी दिया है.

पत्र के अनुसार, जिन ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना का कार्यान्वयन लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की ओर से कराया जा रहा है, वहां मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली निश्चय योजना का कार्यान्वयन 31 अक्तूबर 2019 तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने जिले के पंचायतों के सभी अवशेष वार्डों में 10 जून से निश्चित रूप से कार्य आरंभ कराने देने का निर्देश दिया है. वहीं, जिन ग्राम पंचायतों में दोनों निश्चय योजनाओं का कार्यान्वयन पंचायती राज संस्थाएं कर रही है, वहां मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने का निर्देश दिया है.
उक्त पंचायतों के बचे हुए सभी वार्डों में भी पेयजल निश्चय योजना का कार्य 10 जून, 2019 से शुरू करा 31 अक्तूबर तक शत-प्रतिशत घरों में नल के जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है. इन पंचायतों में मुख्यमंत्री गली-नाली निश्चय योजना का कार्यान्वयन नवंबर, 2019 से लेकर मार्च 2020 के बीच पूर्ण करा लेने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version