छह जून को केरल पहुंचेगा मॉनसून, होगी बारिश
मुजफ्फरपुर : आसमान में बादल छाये रहने से मौसम में बदलाव हुआ है. लोगों को तपिश वाली गर्मी से राहत मिली है. बादलों की आवाजाही से सोमवार को मौसम का मिजाज सुकून देने वाला रहा. सुबह से ही आसमान पर बादलों ने डेरा डाल रखा था. साथ ही हवा चलने से मौसम खुशनुमा बन गया. […]
मुजफ्फरपुर : आसमान में बादल छाये रहने से मौसम में बदलाव हुआ है. लोगों को तपिश वाली गर्मी से राहत मिली है. बादलों की आवाजाही से सोमवार को मौसम का मिजाज सुकून देने वाला रहा. सुबह से ही आसमान पर बादलों ने डेरा डाल रखा था. साथ ही हवा चलने से मौसम खुशनुमा बन गया.
हालांकि, वातावरण से पर्याप्त नमी न मिल पाने की वजह से बारिश नहीं हो पा रही है. जिन जगहों पर नमी का स्तर वातावरण में मिल रहा है, वहां छींटें या बूंदाबांदी की स्थितियां बनी हुई है. छह जून केरल में मॉनसून के आने की संभावना बन रही है. बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है. अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा, समस्तीपुर के वैज्ञानिक डॉ गुलाब सिंह के अनुसार छह जून तक आसमान में बादल छाये रहेंगे व हवा चलती रहेगी.