पुलिस पर हमला करने के मामले में 33 पर केस
मुजफ्फरपुर : मारपीट व हत्या के आरोपित की गिरफ्तारी करने गयी अहियापुर थाने की पुलिस पर हमला करने के मामले में 33 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें 18 को नामजद व 15 अज्ञात को आरोपित किया गया है. वहीं, पुलिस ने अारोपित दसई पासवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज […]
मुजफ्फरपुर : मारपीट व हत्या के आरोपित की गिरफ्तारी करने गयी अहियापुर थाने की पुलिस पर हमला करने के मामले में 33 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें 18 को नामजद व 15 अज्ञात को आरोपित किया गया है. वहीं, पुलिस ने अारोपित दसई पासवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार के बयान पर 12 धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आवेदन में बताया गया है कि कांड के अनुसंधानक ललन झा ने शाम में क्षेत्र भ्रमण के दौरान सूचना दी कि अारोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करनी है. इसके बाद जमादर संतोष कुमार, विजय कुमार सिंह के साथ बखरी चौक पहुंचे. वहीं पर ललन झा भी आ गये.
इसके बाद आरोपित दसई पासवान के घर पहुंचे और उसे गिरफ्तार कर लिया. वह नशे में था. दसई को गिरफ्तार करने के बाद गाड़ी में बैठाने लगे. इसी दौरान उसकी पतोहू माया देवी आकर विरोध करने लगी. शोर होने पर उसके परिजनों व व आसपास के लोगों ने जान लेने के नीयत से हमला कर दिया. आवेदन में पुलिस की वर्दी भी फाड़ने का आरोप लगाया गया है.