दिल्ली जा रही बस रेलिंग से टकरायी, 30 जख्मी
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही बस के चालक को यूपी के मैनपुरी जिले के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर मंगलवार तड़के झपकी आ गयी, जिससे बस रेलिंग से टकरा गयी. इस हादसे में 30 से अधिक यात्री जख्मी हो गये. हालांकि बस के रेलिंग से टकरा कर रूक जाने से बड़ा हादसा टल गया. […]
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही बस के चालक को यूपी के मैनपुरी जिले के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर मंगलवार तड़के झपकी आ गयी, जिससे बस रेलिंग से टकरा गयी. इस हादसे में 30 से अधिक यात्री जख्मी हो गये. हालांकि बस के रेलिंग से टकरा कर रूक जाने से बड़ा हादसा टल गया. जख्मी यात्रियों को सेफई के अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में दूसरे वाहन से दिल्ली के लिए रवाना किया गया.
बताया जाता है कि बैरिया से सोमवार की दोपहर बाद एक टूरिस्ट बस सौ यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. मंगलवार सुबह करीब पांच बजे बस लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर थाना करहल क्षेत्र से गुजर रही थी. नगला मीर के सामने असंतुलित होकर एक्सप्रेस वे के किनारे लगे रेलिंग से रगड़ती हुई खाई की ओर झुक गयी.
आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गये. बस से यात्रियों को एक-एक कर बाहर निकलने में सहायता की. घायलों में नवल राय, मदन कुमार, सीता देवी, सत्योधन कुमार, सुबोध कुमार, हरिओम, अभिलाष, अशोक कुमार, रोहित, नवल किशोर, गोविद, किशन कुमार, कमलेश्वर, सुबोध राय, राजकिशोर, मनोज कुमार, अमर जीत, सुशील कुमार, मुकेश कुमार सभी मुजफ्फरपुर के. वही शोभित, सरोज कुमारी सीतामढ़ी, बस चालक हापुड़ निवासी , कृष्ण प्रसाद, लाल कुमार, सुरेंद्र यादव निवासी मोतीहारी.