24 घंटे में दो डिग्री चढ़ा पारा, दो दिन में बारिश की संभावना
मुजफ्फरपुर : दो दिन में एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना है. उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल छाये रहने की संभावना है. इस दौरान मौसम शुष्क रह सकता है. उत्तर बिहार में एक-दो स्थानों पर गरज वाले बादल बनने के साथ तेज हवा और बूंदाबांदी या हल्की वर्षा हो सकती […]
मुजफ्फरपुर : दो दिन में एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना है. उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल छाये रहने की संभावना है. इस दौरान मौसम शुष्क रह सकता है. उत्तर बिहार में एक-दो स्थानों पर गरज वाले बादल बनने के साथ तेज हवा और बूंदाबांदी या हल्की वर्षा हो सकती है.
डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर की ओर से मौसम बुलेटिन जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि इस दौरान अधिकतम तापमान 34 से 37 डिग्री सेल्सियस व 24 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इस अवधि में सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 75 से 85 प्रतिशत व दोपहर में 40 से 45 प्रतिशत रहने का अनुमान है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा. पिछले 24 घंटे में दो डिग्री पारा में वृद्धि हुई है.
इससे गर्मी के साथ लोगों को उमस भी महसूस हुई. सोमवार को पूरे दिन हवा चलने व आसमान में बादल छाये रहने के कारण लोगों को थोड़ी गर्मी से राहत मिली थी. मौसम वैज्ञानिक डॉ गुलाब सिंह ने बताया कि मॉनसून के केरल पहुंचते ही इसका उत्तर बिहार में असर दिखना शुरू हो जायेगा. पांच-छह जून के बाद मौसम में बदलाव दिखने की संभावना है.