केजरीवाल में चमकी बुखार से एक मौत
मुजफ्फरपुर : केजरीवाल अस्पताल में मंगलवार को चमकी बुखार से पीड़ित छह बच्चों को भर्ती कराया गया, जिसमें एक की मौत हो गयी. डॉकटर उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृतक रूपेश कुमार करजा निवासी अच्छे लाल सहनी का पुत्र था. अस्पताल में इसके अलावा सरैया की […]
मुजफ्फरपुर : केजरीवाल अस्पताल में मंगलवार को चमकी बुखार से पीड़ित छह बच्चों को भर्ती कराया गया, जिसमें एक की मौत हो गयी. डॉकटर उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृतक रूपेश कुमार करजा निवासी अच्छे लाल सहनी का पुत्र था. अस्पताल में इसके अलावा सरैया की सोना परवीन, ज्योति कुमारी, करण कुमार व बंदरा के मोनू कुमार व करजा की काजल कुमारी को भर्ती कराया गया था. हालांकि सोना परवीन की स्थिति अधिक खराब होने पर उसे भी पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
रात में यहां इलाजरत अन्य चार बच्चों को भी बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच के एसएनसरीयू में रेफर किया गया. एइएस के नोडल प्रभारी डॉ सतीश कुमार ने कहा कि बच्चों को एसकेएमसीएच भेजा गया है.
एसकेएमसीएच में दो भर्ती
एसकेएमसीएच में चमकी बुखार से पीड़ित दो बच्चों को मंगलवार की दोपहर भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने दोनों बच्चों की चिंताजनक हालत देखते हुए पीआइसीयू वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है. दोनों सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर के रैन खरका गांव के मो असलम का तीन वर्षीय पुत्र फैजान व सरैया के जगरनाथपुर दोकरा के राज किशोर का साढ़े चार वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार है. डॉक्टरों ने बताया कि दोनों की हालत गंभीर है. जांच के लिए ब्लड सैंपल लिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद बीमारी की जानकारी होगी.