मुजफ्फरपुर: पटना साहेब इंजीनियरिंग कॉलेज भगवानपुर (वैशाली) के चौथे सेमेस्टर के छात्रों ने मंगलवार को एलएस कॉलेज में परीक्षा देने से इनकार कर दिया. वे सभी एमआइटी की तरह केंद्र बदलने की मांग कर रहे थे.
केंद्राधीक्षक ने करीब एक घंटे तक छात्रों का इंतजार किया. पर जब वे परीक्षा देने नहीं आये, तो उन सभी को अनुपस्थित मान लिया गया. मामले की सूचना आर्यभट्ट ज्ञान विवि के कुलपति को दे दी गयी है. इससे पूर्व 12 जुलाई को एमआइटी के साथ पटना साहेब इंजीनियरिंग कॉलेज के छठे सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने भी परीक्षा का बहिष्कार किया था.मंगलवार को चौथे सेमेस्टर के तीसरे पेपर की परीक्षा थी. छात्र-छात्राएं तय समय पर केंद्र पर पहुंच गये, पर परीक्षा देने से इनकार कर दिया गया. उनका आरोप था कि एलएस कॉलेज में उन सभी को जानबूझ कर तंग किया जाता है.
छात्राओं के साथ बदसलूकी की जाती है. गत 11 जुलाई को परीक्षा के दौरान एक छात्र को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. बाद में उसे पुरुष पुलिस कर्मी के साथ थाना ले जाया गया. केंद्राधीक्षक डॉ ओपी रमण ने छात्र-छात्राओं को बारह बजे तक का समय दिया. इस बीच छात्रों के बीच आपस में विवाद भी हुआ. कुछ छात्र परीक्षा देना चाह रहे थे, पर शेष छात्रों के विरोध के कारण वे ऐसा नहीं कर सके. इसके करीब आधा दर्जन छात्र केंद्राधीक्षक से मिल कर परीक्षा स्थगित करने की मांग करने लगे, पर उन्होंने इनकार कर दिया.