सड़क हादसे में औराई के युवक की मौत,एक गंभीर

औराई : थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी राम लखन महतो के पुत्र संजीवन महतो(34) की मंगलवार की देर शाम सड़क हादसे में मौत हो गयी. हादसा सीतामढ़ी जिले के सैदपुर प्रखंड के मेहसौल पेट्रौल पंप के सामने करीब साढ़े आठ बजे हुआ. औराई पंचायत के मुखिया पुत्र मो वशी ने बताया कि घटना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2019 3:09 AM

औराई : थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी राम लखन महतो के पुत्र संजीवन महतो(34) की मंगलवार की देर शाम सड़क हादसे में मौत हो गयी. हादसा सीतामढ़ी जिले के सैदपुर प्रखंड के मेहसौल पेट्रौल पंप के सामने करीब साढ़े आठ बजे हुआ. औराई पंचायत के मुखिया पुत्र मो वशी ने बताया कि घटना में संजीवन के साथ औराई विशनपुर गांव के ही मो अताफुल(50) भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

जख्मी अवस्था में सैदपुर पीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मो अताफुल को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. बताया गया कि संजीवन औराई के विशनपुर गाछी में शौचालय रिंग का निर्माण कर परिवार का भरण पोषण करता था. वह दो भाइयों में छोटा था. जबकि गंभीर रूप से जख्मी मो अताफुल नदाफ ताड़ी कारोबारी बताया जा रहा है.

दोनों बाइक से मंगलवार की देर शाम करीब आठ बजे नानपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में किसी काम से जा रहे थे. इसी बीच दोनों अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों को सैदपुर पीएचसी लाया. यहां डाॅक्टर ने संजीवन महतो को मृत घोषित कर दिया, जबकि जख्मी को इलाज के बाद रेफर कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version