डूबने से तीन लोगों की मौत
सरैया में बकरी चराने गया नौ साल का गोलू पोखर में डूबा सरैया : थानाक्षेत्र के मारवापाकर गांव में तालाब में डूबने से मो मुस्तफा के पुत्र मो तनवीर उर्फ गोलू (9) की गुरुवार की दोपहर मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेजा. बताया जा रहा है […]
सरैया में बकरी चराने गया नौ साल का गोलू पोखर में डूबा
सरैया : थानाक्षेत्र के मारवापाकर गांव में तालाब में डूबने से मो मुस्तफा के पुत्र मो तनवीर उर्फ गोलू (9) की गुरुवार की दोपहर मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेजा.
बताया जा रहा है कि तनवीर गुरुवार की दोपहर पांच बच्चों के साथ बकरी चराने गया था. हाजीपुर-सुगौली रेल लाइन निर्माण में मिट्टी भरने के लिए गांव के एक तालाब से मिट्टी कटाव के कारण काफी गहरा हो गया है, उसमें पानी भर गया था. बकरी चराने के क्रम में तनवीर तालाब के पास गया व फिसल कर गहरे पानी में चला गया.
गोलू को डूबते देख बच्चे चिल्लाने लगे. शोर सुनकर पास के ईंट भट्ठा के मजदूर दौड़ कर आये, तबतक उसकी मौत हो गयी थी. थाना प्रभारी राजू कुमार ने घटना की पुष्टि कर बताया कि आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.