जमीन से आसमां तक दिखा सेना के जांबाजों का शौर्य
गया : अफसर ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) में 15वीं पासिंग आउट परेड व पिपिंग सेरेमनी शनिवार की सुबह होगी. इसकी पूर्व शुक्रवार की शाम साढ़े पांच बजे से पास आउट हो रहे जांबाज कैडेटों ने मल्टी एक्टिविटी डिसप्ले (मैड) किया गया. सभी कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि सह निरीक्षण अधिकारी आर्मी के पूर्वी कमान के कमांडिंग इन […]
गया : अफसर ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) में 15वीं पासिंग आउट परेड व पिपिंग सेरेमनी शनिवार की सुबह होगी. इसकी पूर्व शुक्रवार की शाम साढ़े पांच बजे से पास आउट हो रहे जांबाज कैडेटों ने मल्टी एक्टिविटी डिसप्ले (मैड) किया गया. सभी कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि सह निरीक्षण अधिकारी आर्मी के पूर्वी कमान के कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरावने (पीवीएसएम, एवीएसएम,एसएम,वीएसएम) हैं. ओटीए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव (वीएसएम एवं बार) ने चीफ गेस्ट का स्वागत किया.
घाेड़ाें की टाप पर लय-ताल का दिखा बेहतर तालमेल
मैड में कैडेटों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज, साहसिक कारनामों के साथ युद्ध कौशल प्रदर्शित किया. इनमें 10 हजार फुट की ऊंचाई से ग्राउंड पर नीचे स्काइ डाइविंग, हॉर्स राइडिंग, माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट, जिमनास्टिक, नार्थ इस्ट वाॅरियर्स, कलरिपयट्टू मार्शल आर्ट्स व बैंड डिसप्ले आदि प्रमुख था.
फ्लाइट पास्ट में स्काइ डाइविंग का प्रदर्शन, 10,000 फुट की ऊंचाई से कूदे पाराशूट चलानेवाले जमीन से 4,000 फुट की ऊंचाई पर पाराशूट खाेले आैर फिर अपनी कला-काैशल का प्रदर्शन करते हुए मैदान पर एक-एक कर उतरे. इनमें मेजर अनिला खत्री तिरंगे की शक्ल में पाराशूट उतारे ताे तीन अन्य हवलदार पंकज कुमार, टीएन पाटिल व उमेश कुमार अलग-अलग पाराशूट उतारे.
15वीं पासिंग आउट परेड व पिपिंग सेरेमनी शनिवार की सुबह आेटीए के परेड ग्राउंड पर किया जायेगा. परेड की सलामी व प्रशिक्षण के दाैरान बेहतर प्रदर्शन करनेवाले कैडेट्स काे स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक व शॉर्ड अॉफ अॉनर से नवाजा जायेगा.