नवरूणा कांड की सुनवाई टली, अब 26 को होगी
मुजफ्फरपुर : नवरूणा कांड की सुनवाई एक बार फिर टल गयी. शुक्रवार को सीबीआई के विशेष कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन सीबीआई की ओर से कोई भी पदाधिकारी या अनुसंधानक के नहीं पहुंचे. नवरूणा के परिजन या अधिवक्ता भी कोर्ट नहीं पहुंचे. इस पर विशेष न्यायाधीश ने सुनवाई की अगली तिथि 26 जून निर्धारित […]
मुजफ्फरपुर : नवरूणा कांड की सुनवाई एक बार फिर टल गयी. शुक्रवार को सीबीआई के विशेष कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन सीबीआई की ओर से कोई भी पदाधिकारी या अनुसंधानक के नहीं पहुंचे. नवरूणा के परिजन या अधिवक्ता भी कोर्ट नहीं पहुंचे. इस पर विशेष न्यायाधीश ने सुनवाई की अगली तिथि 26 जून निर्धारित की है. सीबीआई ने इस मामले में पूर्व में सुप्रीम कोर्ट में सील बंद लिफाफे में प्रगति रिपोर्ट दाखिल किया था.
नगर थानाक्षेत्र के जवाहरलाल रोड स्थित चक्रवर्ती लेन स्थित आवास से 18 सितंबर 2012 की रात सोयी अवस्था मे नवरूणा का अपहरण कर लिया गया था. 21 नवंबर 2012 को नवरूणा के घर के पास नाले से नगर निगम के कर्मियों द्वारा सफाई के दौरान मानव कंकाल मिला था. इसके बाद सीबीआई ने बरामद कंकाल की जांच करायी और जांच रिपोर्ट आने के बाद नवरूणा के कंकाल होने की पुष्टि की थी.