दुष्कर्म पीड़िता के नवजात के शव से डीएनए टेस्ट को लिया सैंपल
मुजफ्फरपुर : औराई के 14 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता के नवजात के शव से रविवार को एसकेएमसीएच में डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गयी. महिला थाने की पुलिस ने बच्चे के शव से लिए गये सैंपल को सुरक्षित रखा है. कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद उसको […]
मुजफ्फरपुर : औराई के 14 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता के नवजात के शव से रविवार को एसकेएमसीएच में डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गयी. महिला थाने की पुलिस ने बच्चे के शव से लिए गये सैंपल को सुरक्षित रखा है. कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद उसको जांच के लिए पटना एफएसल की टीम को भेजा जायेगा.
महिला थानेदार ने बताया कि दो दिनों तक एसकेएमसीएच में चक्कर काटने के बाद रविवार को वरीय पुलिस पदाधिकारियों के आदेश पर डीएनए टेस्ट के लिए नवजात के शव से सैंपल लिया गया. बाल सुधार गृह भेजे गये कांड के मुख्य आरोपित का भी डीएनए जांच कराने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी जायेगी.
बता दे कि औराई के 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आने के बाद एसएसपी मनोज कुमार ने दुष्कर्म पीड़िता के नवजात बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने का आदेश महिला थाने की पुलिस को दिया था. पांच दिनों तक सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में इलाजरत रहने के बाद बच्चे ने शनिवार की दोपहर दम तोड़ दिया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.