परीक्षार्थियों ने रोकी ट्रेन, सीट नहीं मिलने पर मारपीट

मुजफ्फरपुर : शहर के 35 केंद्रों में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक की परीक्षा समाप्त होने के बाद रविवार को दोपहर करीब 12.15 बजे हजारों की संख्या में परीक्षार्थी घर वापसी को लेकर मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचे. अधिकतर परीक्षार्थी मोतहारी नरकटियागंज के हाेने की वजह से वह काउंटर से पूछताछ करने के बाद सीधे प्लेटफॉर्म संख्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2019 6:59 AM

मुजफ्फरपुर : शहर के 35 केंद्रों में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक की परीक्षा समाप्त होने के बाद रविवार को दोपहर करीब 12.15 बजे हजारों की संख्या में परीक्षार्थी घर वापसी को लेकर मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचे. अधिकतर परीक्षार्थी मोतहारी नरकटियागंज के हाेने की वजह से वह काउंटर से पूछताछ करने के बाद सीधे प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर जा रहे थे. समय होने के बाद ट्रेन के लोको पायलट व गार्ड की सहमति से ट्रेन चलाने का निर्देश दिया गया. इसी बीच हजारों की संख्या में यात्री प्लेटफाॅर्म पर दौड़ लगाने लगे.

एक बार गार्ड ने ट्रेन रुकवा दी. इस पर कुछ परीक्षार्थी ट्रेन में चढ़ गये. इसके बाद ट्रेन फिर से आगे बढ़ी. इसपर परीक्षार्थी दौड़ कर चलती ट्रेन के आगे आकर रुकवा दी. परीक्षार्थी ट्रेन के बोगी में कब्जा जमाने लगे. इसी बीच बोगी में बैठे यात्रियों को वहां से हटा कर खुद बैठने का प्रयास किया. इस पर यात्रियों ने विराेध किया. बात बढ़ते ही यात्रियों से मारपीट की. इस कारण बोगी में अफरातफरी मच गयी. डर से कई यात्री बोगी से उतरकर प्लेटफॉर्म पर आ गये. यात्रियों ने बताया कि इस तरह से सफर नहीं कर सकते हैं. पूरी बोगी में परीक्षार्थियों का कब्जा है. वह मारपीट पर उतारू हो चुके हैं.
पूछताछ काउंटर पर हंगामा
अचानक पूछताछ काउंटर पर यात्रियों के साथ परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहां अफरातफरी मचने पर यात्रियों ने हंगामा किया. बताया कि वह पूर्व से लाइन में लगे थे. परीक्षार्थी आगे आकर लाइन तोड़ दिया. इस पर पूछताछ कर्मचारियों ने आरपीएफ व जीआरपी को बुलाकर सभी को शांत कराया.

Next Article

Exit mobile version