जंकशन पर गंदगी देख बिफरे एडीआरएम
मुजफ्फरपुर: सोनपुर मंडल के एडीआरएम सीएन झा ने बुधवार को स्टेशन इम्प्रूवमेंट ग्रुप (एसआइजी) के तहत जंकशन का निरीक्षण किया. इस दौरान एडीआरएम ने प्लेटफॉर्म पर नल, फ्रीजर के निकट फैली गंदगी व टूटे हुए स्लैब को देख नाराज हुए. अविलंब इसे चुस्त-दुरुस्त करने को कहा. निरीक्षण दौरान प्लेटफॉर्म नंबर एक से पांच तक पर […]
मुजफ्फरपुर: सोनपुर मंडल के एडीआरएम सीएन झा ने बुधवार को स्टेशन इम्प्रूवमेंट ग्रुप (एसआइजी) के तहत जंकशन का निरीक्षण किया. इस दौरान एडीआरएम ने प्लेटफॉर्म पर नल, फ्रीजर के निकट फैली गंदगी व टूटे हुए स्लैब को देख नाराज हुए.
अविलंब इसे चुस्त-दुरुस्त करने को कहा. निरीक्षण दौरान प्लेटफॉर्म नंबर एक से पांच तक पर लगे पीने के पानी के एक-एक नल को चेक किया.
प्लेटफॉर्म नंबर 2 व 5 पर लाइट सेक्शन के आसपास के अल्मीरा को हटाने का निर्देश दिया. मौके पर सीनियर डीसीएम बीएनपी वर्मा, एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी, एसएस सुधीर कुमार सिंह, डीसीआइ राजीव रंजन ओझा, एएसएम बैद्यनाथ प्रसाद सहित इंजीनियरिंग सेक्शन व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. एडीआरएम ने पार्सल रूम का निरीक्षण किया. उन्होंने पार्सल गेट पर ठेले की भीड़ को देख कर नाराजगी जतायी. अविलंब वहां से ठेला हटाने को कहा. निरीक्षण के दौरान एडीआरएम महिला व पुरुष प्रतिक्षालय में पहुंचे. वहां कुछ लाइट खराब थी. जिसे अविलंब बदलने का निर्देश दिया.