हथियार के साथ तीन लुटेरे धराये
मुजफ्फरपुर : बैरिया स्थित फ्लिपकार्ट कंपनी से 18 मई को हुई पांच लाख की लूट मामले का खुलासा हो गया है. लूटकांड में शामिल तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. मनियारी पुलिस ने बुधवार की रात कच्ची-पक्की से केरमा जानेवाली सड़क में जमहरुआ के पास से तीनों को दबोचा. उनकी पहचान […]
मुजफ्फरपुर : बैरिया स्थित फ्लिपकार्ट कंपनी से 18 मई को हुई पांच लाख की लूट मामले का खुलासा हो गया है. लूटकांड में शामिल तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. मनियारी पुलिस ने बुधवार की रात कच्ची-पक्की से केरमा जानेवाली सड़क में जमहरुआ के पास से तीनों को दबोचा. उनकी पहचान मनियारी थाना के जगदीशपुर निवासी मनीष कुमार, नागमणि व वैशाली जिले के कटहारा ओपी निवासी विनोद कुमार साह के रूप में की गयी है. तीनों सदर थानाक्षेत्र के अतरदह में लॉज में रह कर अापराधिक वारदात को अंजाम दे रहे थे.
एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि अपराधी लूटपाट करने के लिए जमहरुआ में जुटे हैं. इस सूचना पर मनियारी थानेदार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर तीनों बदमाश को दबोच लिया गया. गिरफ्तार अपराधी मनियारी, कुढ़नी, अहियापुर व सदर थानाक्षेत्र में दर्जनों लूट व छिनतई की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. फ्लिपकार्ट कंपनी से लूट करते समय उनकी जो तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई थी, उसी कपड़े में नागमणि व मनीष को पकड़ा गया है. उनके पास से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस व तीन कार्टन विदेशी शराब भी बरामद की गयी है. मनीष गिरोह का संचालन करता है.