गर्मी के कारण 30 जून तक सुबह 6.30 बजे से होगी नौवीं की क्लास
मुजफ्फरपुर : भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों में प्रात:कालीन पाली में पढ़ाई का निर्देश दिया गया है. डीईओ डाॅ विमल ठाकुर ने बताया कि एइएस को देखते हुए आठवीं तक की कक्षाएं 22 जून तक स्थगित कर दी गयी हैं. नौवीं के बाद की कक्षाएं सुबह 6.30 बजे से 10.30 बजे तक चलेंगी. दरअसल, […]
मुजफ्फरपुर : भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों में प्रात:कालीन पाली में पढ़ाई का निर्देश दिया गया है. डीईओ डाॅ विमल ठाकुर ने बताया कि एइएस को देखते हुए आठवीं तक की कक्षाएं 22 जून तक स्थगित कर दी गयी हैं. नौवीं के बाद की कक्षाएं सुबह 6.30 बजे से 10.30 बजे तक चलेंगी.
दरअसल, अपर मुख्य सचिव आरके महाजन की ओर से जिलों के डीएम व डीईओ को प्रात:कालीन पाली में कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दिया गया है.