शनिवार साल का सबसे गर्म दिन, पारा 41.8 हुआ

मुजफ्फरपुर : जिले में शनिवार साल का सबसे गर्म दिन रहा. अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस रहा. गर्मी ने पिछले 21 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. तेज धूप व ऊमस से लोगों का बुरा हाल है. सुबह से ही उमस भरा दिन रहा. उमस के चलते लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2019 2:56 AM

मुजफ्फरपुर : जिले में शनिवार साल का सबसे गर्म दिन रहा. अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस रहा. गर्मी ने पिछले 21 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. तेज धूप व ऊमस से लोगों का बुरा हाल है. सुबह से ही उमस भरा दिन रहा. उमस के चलते लोगों को पसीने से बुरा हाल हो रहा था. पूरे दिन गर्म हवा व लू चलने से लोग बेहाल रहे.

मौसम विभाग ने अभी इसी तरह की मौसम की संभावना व्यक्त किया है. रात में भी लोगों को गर्मी के साथ-साथ ऊमस से परेशानी हो रही है. सूरज के उदय होने के कुछ मिनटों के बाद से ही किरणें तीखी होने लगी. सुबह साढ़े आठ बजे के बाद से ही सूरज के तीखे तेवरों से लोग पसीने से तर-बतर होने लगे. एसी व कूलर में भी गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है.
लोग गर्मी से बचने के लिए मुंह पर कपड़ा बांधकर चलने को मजबूर थे. जगह-जगह लोग शीतल पेय पदार्थों का सहारा लेकर गर्मी से राहत पाने का प्रयास करते रहे. बारिश होने के बाद ही गर्मी से निजात मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है. मौसम विभाग ने 26 जून तक मॉनसून के उत्तर बिहार के जिलों में पहुंचने की संभावना व्यक्त की है.

Next Article

Exit mobile version