चमकी बुखार : नौ बच्चों ने तोड़ा दम, 45 हुए भर्ती
मुजफ्फरपुर : चमकी बुखार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को भी एसकेएमसीएच व केजरीवाल अस्पताल में इससे पीड़ित 45 बच्चे गंभीर हालत में भर्ती किये गये, जिसमें नौ बच्चों की मौत हो गयी. इसमें एसकेएमसीएच में आठ बच्चों ने दम तोड़ा, जबकि केजरीवाल अस्पताल में एक की मौत हुई. बीमारी […]
मुजफ्फरपुर : चमकी बुखार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को भी एसकेएमसीएच व केजरीवाल अस्पताल में इससे पीड़ित 45 बच्चे गंभीर हालत में भर्ती किये गये, जिसमें नौ बच्चों की मौत हो गयी. इसमें एसकेएमसीएच में आठ बच्चों ने दम तोड़ा, जबकि केजरीवाल अस्पताल में एक की मौत हुई. बीमारी से पीड़ित 37 बच्चों को एसकेएमसीएच में सोमवार को भर्ती किया गया.
वहीं केजरीवाल में 8 बच्चों को भर्ती किया गया. मरीजों की बढ़ रही संख्या व मौत को लेकर सिविल सर्जन शैलेश प्रसाद सिंह से पटना मुख्यालय ने जानकारी मांगी हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने इलाज की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है. अभी चमकी बुखार से 140 बच्चों का इलाज चल रहा हैं. इससे अब तक 124 बच्चों की मौत हो चुकी हैं.
एसकेएमसीएच में पांचवें बने पीआइसीयू में बच्चों को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया हैं. एसकेएमसीएच में समस्तीपुर के रहजतपुर की चार वर्षीय खुशी कुमारी, हथौड़ी कोठिया की चार वर्षीय डौली कुमारी, मोतीपुर के तीन वर्षीय दिलीप कुमार.
मोतिहारी पकड़ीदयाल की तीन वर्षीय अंशु कुमारी, बेगूसराय कोडरमपुर की पांच वर्षीय सांध्य कुमारी, समस्तीपुर खानपुर के चार वर्षीय प्रत्युष कुमार, सिवाईपट्टी कोडरया की चार वर्षीय मुन्नी कुमारी, मोतीपुर के युवराज की मौत हो गयी. केजरीवाल अस्पताल में सीतामढ़ी मौना रुन्नीसैदपुर के तीन वर्षीय रिजवान की मृत्यु हो गयी. सोमवार की सुबह छह बजे से ही एसकेएमसीएच में चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों का आना शुरू होगया था.
महज तीन घंटे के अंदर 14 बच्चे एसकेएमसीएच पहुंच गये. इतने बच्चे के आने के बाद आनन फानन में अस्पताल प्रबंधक ने पीआइसीयू में बच्चों को एडमिट करना शुरू किया. जिन बच्चों की तबीयत में सुधार हुआ, उन्हें शिशु वार्ड में रेफर किया गया. इसके बाद चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों को उसमें भर्ती कर इलाज शुरू हुआ.