लिच्छवी एक्सप्रेस आज रद्द, बदले रूट से जायेगी बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

मुजफ्फरपुर : सोनपुर-छपरा रेलखंड के दिघवारा बड़ागोपाल स्टेशनों के बीच समपार संख्या 22 और बड़ागोपाल-गोल्डेनगंज स्टेशनों के बीच समपार संख्या 27 पर लो हाइट सब वे के निर्माण को लेकर मंगलवार को सुबह 9.10 बजे से अपराह्न 15.10 बजे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा. इस वजह से सीतामढ़ी से खुलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस रद्द […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2019 2:31 AM

मुजफ्फरपुर : सोनपुर-छपरा रेलखंड के दिघवारा बड़ागोपाल स्टेशनों के बीच समपार संख्या 22 और बड़ागोपाल-गोल्डेनगंज स्टेशनों के बीच समपार संख्या 27 पर लो हाइट सब वे के निर्माण को लेकर मंगलवार को सुबह 9.10 बजे से अपराह्न 15.10 बजे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा.

इस वजह से सीतामढ़ी से खुलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी. वहीं गाड़ी संख्या 12565 दरभंगा नयी दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-पनियाहवा-गोरखपुर के रास्ते जायेगी. ग्वालियर बरौनी मेल का आंशिक समापन छपरा में किया जायेगा. वहीं से यह ट्रेन भी खुलेगी.

Next Article

Exit mobile version