जमीन विवाद में वैशाली के किशोर की गला रेत हत्या, मुशहरी में मिला शव

मुशहरी : मुशहरी थाना क्षेत्र के सगहरी गांव में सोमवार की सुबह 12 वर्षीय किशोर का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक का धारदार हथियार से गला रेता हुआ था. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतक बच्चे की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2019 2:32 AM

मुशहरी : मुशहरी थाना क्षेत्र के सगहरी गांव में सोमवार की सुबह 12 वर्षीय किशोर का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक का धारदार हथियार से गला रेता हुआ था. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतक बच्चे की पहचान वैशाली जिला के कटहरा ओपी क्षेत्र के बेगम पट्टी गांव निवासी संजय कुमार के पुत्र नवीन कुमार (12 वर्ष )के रूप में हुई है. मृतक हॉफ पैंट और गंजी में पहने हुआ था.

उसके पीठ और गाल पर गहरे जख्म, गला रेता हुआ था. शव मिलने की सूचना पर डीएसपी पूर्वी गौरव पांडेय मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की. बच्चे के परिजनों ने जमीन विवाद में हत्या करने की बात पुलिस को बतायी है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया .
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब सात बजे सगहरी गांव में सड़क किनारे एक खेत में बच्चे का शव पड़ा मिला. जिस खेत में शव मिला वहां बच्चे क्रिकेट खेलते थे. शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे का फोटो लेकर सोशल मीडिया पर बने पुलिस ग्रुप में भेजा तो मृतक की पहचान हो गयी. सुबह करीब 10 बजे कटहरा ओपी के अवर निरीक्षक अशोक कुमार के साथ बच्चे के पिता पहुंचे. शव की पहचान की.
पिता ने कहा, रविवार की शाम सात बजे गायब हुआ था बेटा
मृतक के पिता संजय कुमार ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र शाम सात बजे घर के सामने स्थित हाट के पास से गायब हो गया था. काफी खोजबीन करने के बाद उसका कुछ पता नहीं चला तो इसकी सूचना कटहरा ओपी को दी. कटहरा ओपी के उसके अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर बच्चे की तलाश कर रही थी कि मोबाइल पर उसके बच्चे का फोटो मिला. तब वे पुलिस के साथ यहां पहुंचे.
मुसहरी थाने की पुलिस को दिये बयान में संजय कुमार ने बताया कि उनके ग्रामीण अशरफी दास से जमीन का विवाद चल रहा है. उसी ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर उनके पुत्र के अपहरण कर हत्या कर दी है. इसमें पांच ग्रामीण अशर्फी दास, कृष्णा राम, अखिलेश राम, अजय राम, प्रदीप राम को नामजद आरोपित किया है. थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कटहारा ओपी अध्यक्ष को बयान की कॉपी सौंप दी गयी है.
डॉग स्क्वॉयड ने की छानबीन :
एसएसपी मनोज कुमार के निर्देश पर जांच के लिए खोजी कुत्ता को बुलाया गया . शव बरामद होने की जगह से लेकर करीब डेढ़ किलोमीटर दूर दक्षिण में जाकर मृतक के घर की ओर जानेवाली सड़क के पास रूक गया. छानबीन के दौरान तीन जगह ब्लड का धब्बा पाया गया.

Next Article

Exit mobile version