पीएनबी संपत्ति को जब्त कर वसूलेगा ऋण
मुजफ्फरपुर: बैंक से ऋण लेकर समय पर चुकता नहीं करने वाले ऋण बकायेदारों के खिलाफ पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) सख्त है. बैंक पांच सौ से अधिक ऐसे ऋण बकायेदारों की सूची तैयार की है, जो सालों से करोड़ों रुपये का ऋण लेकर जमा करने की बजाय चुप्पी साधे हुए है. इसमें कृषि ऋण से लेकर […]
मुजफ्फरपुर: बैंक से ऋण लेकर समय पर चुकता नहीं करने वाले ऋण बकायेदारों के खिलाफ पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) सख्त है. बैंक पांच सौ से अधिक ऐसे ऋण बकायेदारों की सूची तैयार की है, जो सालों से करोड़ों रुपये का ऋण लेकर जमा करने की बजाय चुप्पी साधे हुए है.
इसमें कृषि ऋण से लेकर आवास ऋण, ट्रैक्टर ऋण समेत कई तरह का ऋण शामिल है. ऐसे ऋण बकायेदारों को ऋण जमा करने की समय सीमा समाप्त होने के बाद बैंक से कई बार नोटिस भी भेजा गया है, लेकिन आज तक एक भी बकायेदार वापस नहीं हुए है.
बैंक के सहायक महाप्रबंधक नंद किशोर सिंह ने बुधवार को छपरा (सारण) शाखा के छह ऋणियों की संपत्तियों पर कब्जा करते हुए नीलामी के लिए विज्ञापन प्रकाशित करा दिया है. सितंबर तक सभी बाकी सरफासी 132 ऋणी जिनके यहां बैंक का करीब 6.11 करोड़ रुपये बकाया है. वैसे सभी बकायेदारों की संपत्ति को बेचने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. साथ ही बैंक ने 378 ट्रैक्टर ऋणी जिनके यहां बैंक का 2.75 करोड़ रुपये बकाया है. सारे बकायेदारों को बैंक ने अंतिम बार नोटिस भेज ऋण चुकता करने का मौका दिया है.
बावजूद नोटिस के तहत निर्धारित समय-सीमा के भीतर ऋण को जमा नहीं किया जाता है. तो बैंक इन सारे बकायेदारों की संपत्ति को भी जब्त कर नीलामी की प्रक्रिया शुरू करेगा.
बैंक ग्राहकों को ऋण उनकी सुविधा को देखते हुए देता है. ग्राहकों को भी समय पर ऋण चुकता करना चाहिए. बैंक ने ऋण बकायेदारों को ऋण जमा करने के लिए काफी समय दिया है. फिर भी ऋण चुकता नहीं कर पाये हैं. वैसे ऋणियों की संपत्ति को जब्त कर बकाये ऋण की वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
नंद किशोर सिंह, सहायक महाप्रबंधक, पीएनबी मुजफ्फरपुर मंडल