विद्युतीकरण के लिए प्रखंडों में लगेंगे शिविर
मुजफ्फरपुर: राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत ग्रामीण इलाके में विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा है. इस क्रम में बीपीएल उपभोक्ताओं की ओर से तरह-तरह की शिकायतें मिल रही है. अधिकांश उपभोक्ताओं की शिकायतों पर घर में मीटर लगा दिया गया है, लेकिन आज तक पोल से कनेक्शन नहीं किया गया. इन सब के […]
मुजफ्फरपुर: राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत ग्रामीण इलाके में विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा है. इस क्रम में बीपीएल उपभोक्ताओं की ओर से तरह-तरह की शिकायतें मिल रही है.
अधिकांश उपभोक्ताओं की शिकायतों पर घर में मीटर लगा दिया गया है, लेकिन आज तक पोल से कनेक्शन नहीं किया गया. इन सब के निबटारे के लिए ग्रामीण इलाके में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत 21 जुलाई से सभी प्रखंड मुख्यालयों पर शिविर लगेगा. इसकी जानकारी कंपनी के परियोजना प्रबंधन ने दी है. परियोजना प्रबंधक ने बताया कि कैंप में शामिल अधिकारियों के प्रखंडवार मोबाइल नंबर जारी किया गया है. जिस पर जानकारी ली जा सकती है.
मेंटेनेंस को लेकर गुल रही बत्ती
एसकेएमसीएच ग्रिड से जुड़े 33 केवीए मेडिकल फीडर गुरुवार को चार घंटे तक मेंटनेंस के नाम पर बंद रही. इसके कारण सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक 11 केवीए के मीनापुर, बोचहां, मेडिकल, जीरोमाइल, गणोश फाउंड्री, गायघाट व मैठी फीडर पूरी तरह बंद रही. इस बीच लाखों की आबादी को बिजली-पानी की भारी संकट का सामना करना पड़ा. इसमें शहरी इलाके के साथ-साथ ग्रामीण इलाके की अधिकांश इलाके की बत्ती गुल रही.