AES से बच्चों की मौत का मामला : CM नीतीश, सुशील मोदी, स्वास्थ्य मंत्रियों, सांसद समेत कई लोगों पर परिवाद

मुजफ्फरपुर : नगर थाने के इस्लामपुर डोमा पोखर निवासी मोहम्मद नसीम ने सीजेएम न्यायालय में सीएम नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार मंगल पांडेय को आरोपित किया है. मोहम्मद नसीम ने आरोप लगाया है कि मोहल्ले के कुछ बच्चे चमकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2019 7:37 PM

मुजफ्फरपुर : नगर थाने के इस्लामपुर डोमा पोखर निवासी मोहम्मद नसीम ने सीजेएम न्यायालय में सीएम नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार मंगल पांडेय को आरोपित किया है. मोहम्मद नसीम ने आरोप लगाया है कि मोहल्ले के कुछ बच्चे चमकी बुखार से पीड़ित थे. चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों देखने मैं 18 जून को एसकेएमसीएच गया था. वहां देखा कि सैकड़ो बच्चे बीमार हैं. उनका समुचित और सही तरीके से इलाज नहीं हो रहा है. यह बीमारी यहां लगभग पांच वर्षों से फैली है. लेकिन, आरोपितों ने आज तक ना तो इस पर शोध कराया, ना इसके लिए टीकाकरण कराया. अगर आरोपितों ने इसका प्रचार-प्रसार आंगनबाड़ी या किसी अन्य संस्था द्वारा कराया होता, तो आज इस बीमारी से इतने मासूम बच्चों की जानें नहीं जातीं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री समेत पांच पर परिवाद

वहीं, दूसरी ओर करजा थाने के लखीमपुर निवासी अजय यादव ने सीजेएम सूर्यकांत तिवारी की अदालत में परिवाद दायर कराया है. इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, सांसद वीणा देवी, सांसद अजय निषाद एवं नगर विकास मंत्री बिहार सुरेश शर्मा को आरोपित किया गया है. न्यायालय ने ग्रहण के बिंदु पर सुनवाई के लिए 26 जून की तिथि निर्धारित की है. अजय यादव ने आरोप लगाया है कि करजा थाना क्षेत्र के कुछ बच्चे एसकेएमसीएच में भर्ती थे, जिन्हें देखने मैं 15 जून को एसकेएमसीएच गया. वहां देखा कि आरोपित लोग दल-बल के साथ एसकेएमसीएच पहुंचे. वहां के डॉक्टर और अधीक्षक आरोपितों की अगुवाई में लगे हैं. इधर, बीमार बच्चे दम तोड़ रहे हैं. इससे मैं काफी मर्माहत हुआ.

Next Article

Exit mobile version