AES से बिहार में तीन और बच्चों की मौत, मरनेवाले बच्चों की संख्या 118 पहुंची

मुजफ्फरपुर : बिहार में ‘एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम’ (एईएस) से पीड़ित तीन और बच्चों की बुधवार शाम से अब तक मौत हो चुकी है. इसके बाद मरनेवाले बच्चों की संख्या बढ़ कर 118 हो गयी है. जिला प्रशासन ने गुरुवार को यह जानकारी दी. सरकारी एसकेएमसीएच अस्पताल में दो बच्चों की मौत हो गयी, जिससे सरकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2019 6:59 PM

मुजफ्फरपुर : बिहार में ‘एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम’ (एईएस) से पीड़ित तीन और बच्चों की बुधवार शाम से अब तक मौत हो चुकी है. इसके बाद मरनेवाले बच्चों की संख्या बढ़ कर 118 हो गयी है. जिला प्रशासन ने गुरुवार को यह जानकारी दी. सरकारी एसकेएमसीएच अस्पताल में दो बच्चों की मौत हो गयी, जिससे सरकारी स्वास्थ सेवा प्रतिष्ठानों में मरनेवाले बच्चों की संख्या 97 हो गयी है. एक अन्य बच्चे की निजी केजरीवाल अस्पताल में मौत हो गयी. यहां मरनेवाले बच्चों की संख्या 20 हो गयी है.

पूर्वी चंपारण जिले में दो दिन पहले एक बच्चे की मौत की खबर है. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पिछले साल जापानी इंसेफलाइटिस से बड़ी संख्या में बच्चों की मौत के मामले में निलंबित बाल रोग चिकित्सक कफील खान अपनी सेवाएं देने के लिए यहां पहुंच गये हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद ‘सभी के लिए स्वास्थ्य’ अभियान चला रहे खान ने शहर के दामोदरपुर इलाके में मरीजों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा सेवा के लिए शिविर लगाया है.

Next Article

Exit mobile version