गोली लगने के बाद ब्रेन हैमरेज से हुई थी मौत

मुजफ्फरपुर : पत्रकार राजदेव हत्याकांड में सीबीआइ ने गुरुवार को सीवान सदर अस्पताल में तैनात डाॅक्टर मोहम्मद इसराइल को पेश किया. गवाही के दौरान डॉक्टर ने कहा कि पत्रकार राजदेव रंजन की मौत गोली लगने के बाद शॉक लगने और ब्रेन हैमरेज होने से हुई थी. वर्ष 2016 में मैं सदर अस्पताल में तैनात था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2019 4:38 AM

मुजफ्फरपुर : पत्रकार राजदेव हत्याकांड में सीबीआइ ने गुरुवार को सीवान सदर अस्पताल में तैनात डाॅक्टर मोहम्मद इसराइल को पेश किया. गवाही के दौरान डॉक्टर ने कहा कि पत्रकार राजदेव रंजन की मौत गोली लगने के बाद शॉक लगने और ब्रेन हैमरेज होने से हुई थी. वर्ष 2016 में मैं सदर अस्पताल में तैनात था.

डीएम सीवान के आदेश पर मेडिकल बोर्ड का गठन कर 14 मई, 2016 को पत्रकार राजदेव का पोस्टमार्टम किया गया. मेडिकल बोर्ड में मेरे अलावा डाॅक्टर आरके आर्या व मुकेश कुमार शामिल थे. कोर्ट ने दो जुलाई को अगली तिथि निर्धारित की है.
गवाही के दौरान लिंक फेल रहने के कारण तिहाड़ जेल में बंद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन एवं भागलपुर जेल मे बंद अजहरूद्दीन बेग की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से नहीं हो सकी. वहीं मुजफ्फरपुर जेल मे बंद अन्य छह आरोपितों सोनू गुप्ता, विजय गुप्ता, रिशु जायसवाल, राजेश कुमार व रोहित चौधरी की पेशी करायी गयी. गौरतलब है कि पत्रकार राजदेव रंजन की 13 मई, 2016 की रात सीवान के स्टेशन रोड में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पत्नी आशा रंजन के बयान पर सीवान नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया था.

Next Article

Exit mobile version