कमजोर तैयारी से हुई बच्चों की मौत : शरद

मुजफ्फरपुर : चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों का हाल जानने गुरुवार को पूर्व मंत्री शरद यादव एसकेएमसीएच पहुंचे. उन्होंंने नीतीश सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया. शरद यादव ने कहा कि अगर तैयारी ठीक होती, तो इतने बच्चों की मौत नहीं हुई होती. जब यह बीमारी कई साल से है, तो इसकी पूर्व से तैयारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2019 4:38 AM

मुजफ्फरपुर : चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों का हाल जानने गुरुवार को पूर्व मंत्री शरद यादव एसकेएमसीएच पहुंचे. उन्होंंने नीतीश सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया. शरद यादव ने कहा कि अगर तैयारी ठीक होती, तो इतने बच्चों की मौत नहीं हुई होती. जब यह बीमारी कई साल से है, तो इसकी पूर्व से तैयारी होनी चाहिए थी.

वहीं, उनके अचानक एसकेएमसीएच पहुंच जाने से अफरातफरी मच गयी. उनके साथ गाड़ियों के काफिले होने पर अफसोस जताया. उनके साथ पूर्व सांसद अर्जुन राय सहित महागठबंधन के कई नेता मौजूद थे. उधर, एसकेएमचसी में पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव और भोजपुरी फिल्म अभिनता खेसारी लाल यादव पहुंचे और आईसीयू में जाकर बच्चों का हाल जाना.

Next Article

Exit mobile version