सर्च अभियान में 250 बच्चों की हुई पहचान, इलाज शुरू

पटना : मुजफ्फरपुर और उसके आसपास के जिलों में जेइ व एइएस बीमारी को लेकर शुरू हुए घर-घर तलाशी अभियान में गुरुवार को 250 बच्चों की पहचान हुई है. इन बच्चों में हल्के बुखार या अन्य प्रकार की तकलीफ पायी गयी थी. पहचान किये गये सभी बच्चों को इलाज की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2019 4:40 AM

पटना : मुजफ्फरपुर और उसके आसपास के जिलों में जेइ व एइएस बीमारी को लेकर शुरू हुए घर-घर तलाशी अभियान में गुरुवार को 250 बच्चों की पहचान हुई है. इन बच्चों में हल्के बुखार या अन्य प्रकार की तकलीफ पायी गयी थी. पहचान किये गये सभी बच्चों को इलाज की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है.

इधर बीमार होकर गुरुवार को एसकेएमसीएच में कुल 19 बच्चों का नामांकन कराया गया. एसकेएमसीएच में कुल पांच बच्चों की मौत हुई है. एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में कैंप कर रहे स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव कौशल किशोर ने बताया कि स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है. इस अभियान के तहत 250 बच्चों की आरंभ में ही पहचान कर ली गयी. उन्होंने बताया कि सघन अभियान में यहां सभी एजेंसियां जुटी हुई हैं.

Next Article

Exit mobile version