बूंदाबांदी के साथ देर रात मॉनसून ने दी आहट
मुजफ्फरपुर : शनिवार को पूरे दिन तपिश के बाद देर रात हुई बारिश ने राहत दी. आसमान में बादल के डेरा जमाने से अगले दो तीन में अच्छी बारिश की संभावना बन रही है. मौसम विभाग ने 22 जून तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जाहिर की है. हालांकि यह प्री मॉनसूप बारिश है. […]
मुजफ्फरपुर : शनिवार को पूरे दिन तपिश के बाद देर रात हुई बारिश ने राहत दी. आसमान में बादल के डेरा जमाने से अगले दो तीन में अच्छी बारिश की संभावना बन रही है. मौसम विभाग ने 22 जून तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जाहिर की है. हालांकि यह प्री मॉनसूप बारिश है.
सुबह से ही धूप खिलने के साथ तेज गर्मी का अहसास हाेने लगा. दोपहर तक धूप की तेजी बनी हुई रही. उत्तर बंगाल की खाड़ी पर और गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर व्यापक वर्षा की स्थिति के कारण दक्षिण पश्चिम मॉनसून ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के अधिकांश हिस्सों को कवर किया है. इसके कारण अगले 48 घंटे में पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड व बिहार के शेष हिस्से में दक्षिण पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो रही है.
संभावना है कि उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में मध्यम बादल छाये रह सकते हैं. इस दौरान गरज वाले बादल बनने के साथ तेज हवा व हल्की बारिश की संभावना है. कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है. हालांकि, गुरुवार की अपेक्षा शुक्रवार को तापमान में एक डिग्री से अधिक की वृद्धि दिखी. अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा. दिन में कभी कभी आसमान में बादल दिखते रहे.