कांग्रेस नेता संजीव सिंह के वारंट को लेकर पुलिस ने कोर्ट में दी अर्जी

मुजफ्फरपुर : ट्रैवल एजेंसी संचालक निशांत ठाकुर हत्याकांड में कांग्रेस नेता संजीव सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कोर्ट में वारंट के लिए अर्जी दी है. नगर डीएसपी के निर्देश पर ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने यह कार्रवाई की है. कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद उसकी गिरफ्तारी की कवायद शुरू की जायेगी. इधर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2019 7:05 AM

मुजफ्फरपुर : ट्रैवल एजेंसी संचालक निशांत ठाकुर हत्याकांड में कांग्रेस नेता संजीव सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कोर्ट में वारंट के लिए अर्जी दी है. नगर डीएसपी के निर्देश पर ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने यह कार्रवाई की है. कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद उसकी गिरफ्तारी की कवायद शुरू की जायेगी.

इधर, घटना को दो सप्ताह से अधिक बीत जाने के बाद भी पुलिस शूटरों को चिह्नित नहीं कर पायी है. सीसीटीवी फुटेज में दिखे दोनों शूटर के हुलिया के आधार पर पटना व सीतामढ़ी पुलिस से भी संपर्क साधी गयी. इसके बावजूद पुलिस को अबतक कोई ठोस सुराग नहीं हासिल हो पाया है.
मालूम हो कि इमलीचट्टी स्थित निशांत ठाकुर के ट्रैवल एजेंसी के कार्यालय में घुसकर अपराधी ने चार गोली मारी थी. घटना के पीछे पूर्व का विवाद सामने आया है. लेकिन, स्पष्ट नहीं हो सका. पटना के अस्पताल में चार दिनों तक इलाजरत रहने के बाद उसकी मौत हो गयी. उसके पिता ने कांग्रेस नेता पर पूर्व के विवाद को लेकर हत्या करवा देने का आरोप लगाते हुए बयान दर्ज कराया था.

Next Article

Exit mobile version