आरएमएस कार्यालय में लगा आग, लाखों की संपत्ति जल कर खाक

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रविवार की अहले सुबह आरएमएस कार्यालय में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी. इस वजह से जंक्शन पर अफरातफरी का माहौल हो गया. अंदर से आग की लपट देख यात्रियों के होश उड़ गये. गेट के बंद होने के वजह कोई अंदर नहीं जा पा रहा था. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2019 7:07 AM

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रविवार की अहले सुबह आरएमएस कार्यालय में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी. इस वजह से जंक्शन पर अफरातफरी का माहौल हो गया. अंदर से आग की लपट देख यात्रियों के होश उड़ गये. गेट के बंद होने के वजह कोई अंदर नहीं जा पा रहा था.

इसके बाद रेलकर्मचारियों ने इसकी सूचना आरएमएस कर्मचारियों को दी. कर्मचारी व जीआरपी के जवान गेट खोलकर अंदर घुसे. एसी कंप्यूटर व प्रिंटर में आग लगी हुई थी. प्लेटफॉर्म से पानी लेकर बाल्टी से पानी पटा कर करीब एक घंटे बाद काबू पाया गया.
शनिवार सुबह सुरक्षा में तैनात चौकीदारों ने चारों बदमाशों को गायब देख इसकी जानकारी थानेदार को दी. मामला वरीय पुलिस पदाधिकारियों तक पहुंचने के बाद फरार बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर पूरे जिले में नाकेबंदी की गयी. लेकिन, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी. एसएसपी मनोज कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी एसपी को पूरे मामले की जांच कर लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई का आदेश दिया था.

Next Article

Exit mobile version