इंद्रा नगर कॉलोनी में दो दिनों से भीषण बिजली संकट
मुजफ्फरपुर : शहर के कच्ची-पक्की स्थित इंद्रा नगर कॉलोनी, मझौली धर्मदास, आनंद मार्ग, शिवधाम कॉलोनी के निवासी भीषण बिजली संकट से जूझ रहे हैं. बिजली कंपनी से शिकायत करने पर तोड़ जोड़कर बिजली तो चालू कर दी जाती है. लेकिन उसका स्थायी समाधान नहीं हो पा रहा है. अधिकारी भी हिला हवाला देकर अपना पल्ला […]
मुजफ्फरपुर : शहर के कच्ची-पक्की स्थित इंद्रा नगर कॉलोनी, मझौली धर्मदास, आनंद मार्ग, शिवधाम कॉलोनी के निवासी भीषण बिजली संकट से जूझ रहे हैं. बिजली कंपनी से शिकायत करने पर तोड़ जोड़कर बिजली तो चालू कर दी जाती है. लेकिन उसका स्थायी समाधान नहीं हो पा रहा है. अधिकारी भी हिला हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लेते है.
हाल यह है कि जूनियर इंजीनियर (जेई) के ऊपर के अधिकारी शिकायत भी सुनना नहीं चाहते है. इससे उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है. दरअसल इन मोहल्लों में कच्ची-पक्की के मिरचायी मंडी स्थित एक ट्रांसफॉर्मर से बिजली आपूर्ति होती है. गर्मी में प्रतिदिन इस ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज उड़ता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां दिन में फ्यूज कॉल बन जाता है, लेकिन रात में भारी परेशानी होती है.
यह ट्रांसफॉर्मर ओवरलोडेड है, यहां अधिक क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर की जरूरत है. जेई से शिकायत करने पर बिजली दुरुस्त हो जाती है. लेकिन इसका स्थायी समाधान नहीं हो पाया. पिछले दो दिनों में मुश्किल से 8 से 10 घंटे बिजली मिली है. रविवार को सुबह से शाम के बीच मुश्किल से दो घंटे बिजली. जब रात के 10 से 11 बजे के आस-पास फ्यूज उड़ता है तो उसे बनवाने में काफी परेशानी होती है.
जेई से ऊपर के अधिकारी सुनने का नाम नहीं लेते. अब तो हाल यह हो गया है कि जिनका दो मंजिला मकान है वह दोनों फ्लोर पर अलग-अलग इनर्वटर लगाने को मजबूर है. थ्री फेज के कनेक्शन के लिए आवेदन किया, लेकिन अब तक कनेक्शन नहीं हो सका. वहीं शहर के भगवानपुर, गोबरसही, आनंद नगर, अहियापुर, बीबीगंज सहित शहर के विभिन्न इलाकों में रविवार को भी ट्रिपिंग की समस्या बनी रही. सबसे अधिक बिजली ट्रिपिंग शाम के समय पिक आवर में 5 बजे से रात के 2 दो बजे तक होती है.