28 तक रुक- रुक कर होगी बारिश, तेज हवाएं चलेंगी

मुजफ्फरपुर : मौसम का मिजाज अब बदल रहा है. रोज शाम को हो रही बारिश के कारण तापमान का तल्ख तेवर नरम पड़ गया है. प्री माॅनसून की आहट भर से शहरवासी राहत महसूस करने लगे हैं. 43 डिग्री सेल्सियस तक की गर्मी झेलने के बाद शनिवार को हुई बारिश राहत बनकर बरसी. हालांकि, रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2019 7:09 AM

मुजफ्फरपुर : मौसम का मिजाज अब बदल रहा है. रोज शाम को हो रही बारिश के कारण तापमान का तल्ख तेवर नरम पड़ गया है. प्री माॅनसून की आहट भर से शहरवासी राहत महसूस करने लगे हैं. 43 डिग्री सेल्सियस तक की गर्मी झेलने के बाद शनिवार को हुई बारिश राहत बनकर बरसी. हालांकि, रविवार को बारिश तो नहीं हुई, लेकिन मौसम नरम बना हुआ था. मौसम विभाग के अनुसार 28 जून तक रुक-रुक कर बारिश होगी. इस दौरान तेज हवा भी चलेगी. पिछले चार दिनों के तापमान से तुलना करें तो मौसम में काफी बदलाव हुआ है. तापमान में सात डिग्री तक गिरावट हुई है.

रविवार को अधिकतम तापमान 35 एवं न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शनिवार को हुई बारिश से किसानों को काफी राहत मिली है. खास कर बारिश धान के खेती के लिए संजीवनी साबित हुई है. इसके साथ ही सभी तरह के गरमा फसल के लिए भी खेत में नमी से फायदा मिलेगा. किसानों काे सलाह दी गयी है कि बारिश के पानी को खेत में मेड़ बांध जमा करें, वही फिलहाल किसी तरह का छिड़काव नहीं करें.

Next Article

Exit mobile version