पानी संकट पर एमडीडीएम के पास सड़क जाम

मुजफ्फरपुर : पानी संकट से जूझ रहे वार्ड 36 के वीसी लेन स्थित स्लम बस्ती के लोगों ने रविवार की शाम को एमडीडीएम कॉलेज पास मिठनपुरा पानी टंकी चौक जाने वाले मुख्य सड़क को टायर जलाकर जाम कर दिया. करीब तीन घंटे तक लोगों ने सड़क जाम रखा. जाम करने वाले मुकेश कुमार, अभिषेक, रघुनाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2019 7:10 AM

मुजफ्फरपुर : पानी संकट से जूझ रहे वार्ड 36 के वीसी लेन स्थित स्लम बस्ती के लोगों ने रविवार की शाम को एमडीडीएम कॉलेज पास मिठनपुरा पानी टंकी चौक जाने वाले मुख्य सड़क को टायर जलाकर जाम कर दिया. करीब तीन घंटे तक लोगों ने सड़क जाम रखा. जाम करने वाले मुकेश कुमार, अभिषेक, रघुनाथ श्रीवास्तव, नंद किशोर आदि ने बताया कि हमलोगों के यहां एक सप्ताह से पानी संकट की स्थिति है. कोई सुनने को तैयार नहीं है. शहर के विधायक नगर विकास मंत्री है, लेकिन उनके नगर के लोग पीने के पानी की बूंद को तरस रहे हैं.

पार्षद, नगर आयुक्त कोई सुनने को तैयार नहीं है. अमीर लोग घर में समरसेबल लगवा लिये, लेकिन हम गरीब कहां जाये. कई किमी दूर जाकर घर का काम के लिए पानी लाते है. पीने के लिए पानी खरीदते हैं, लेकिन हम कितने दिन ये बस करेंगे. हम लोगों के पास इतने पैसे नहीं, हम रोज पानी खरीदकर पीये. इस भीषण गर्मी में हमलोग कैसे जी रहे हैं, ये हम ही जानते हैं.