बर्निंग ट्रेन होने से बची सप्तक्रांति एक्सप्रेस
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली गाड़ी संख्या 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस के इंजन में सोमवार को कपरपुरा स्टेशन के समीप गुमटी संख्या 106 के पास पहुंचने पर अचानक शॉर्ट शर्किट से आग लग गयी. आग की लपेटे को देखते हुए लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन रोक दी. इमरजेंसी ब्रेक की […]
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली गाड़ी संख्या 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस के इंजन में सोमवार को कपरपुरा स्टेशन के समीप गुमटी संख्या 106 के पास पहुंचने पर अचानक शॉर्ट शर्किट से आग लग गयी. आग की लपेटे को देखते हुए लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन रोक दी. इमरजेंसी ब्रेक की वजह से यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. धूंआ देख कर यात्री चिल्लाने लगे और ट्रेन से कुदकर भागने लगे.
आनन फानन में ड्राइवर ने स्थानीय लोगों के मदद से बोगी व इंजन को काट कर वहां से आगे कर दिया. इसके बाद अग्निशमन यंत्र की मदद से आग पर काबू पाया. इस दौरान करीब तीन घंटे तक परिचालन बाधित रहा. जानकारी के अनुसार ट्रेन अपने नियत समय से मुजफ्फरपुर से रवाना हुई थी. दामोदरपुर-कपरपुरा स्टेशन के बीच ट्रेन ट्रेन के चलने के दौरान ही लोको पायलट को कुछ जलने की बदबू आयी. अंदर देखने पर पता चला कि आग लग गयी है.