मुजफ्फरपुर : बिहार में माॅनसून को सक्रिय होने में अभी पांच दिन का समय लग सकता है. टर्फ लाइन राजस्थान से गुजरती हुई बंगाल की खाड़ी में तैयार हो रहा है. वहीं, बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब भी तैयार हो रहा है. अगले चार-पांच दिनों में आसमान में हल्के बादल बनने के साथ हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है.
शनिवार को हुई बारिश के कारण तापमान में कमी आयी थी. लेकिन बारिश नहीं होने के कारण पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की वृद्धि हुई. सोमवार को अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री व न्यूनतम तापमापन 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा. इससे लोगों को गर्मी व ऊमस से परेशानी हुई. सुबह में आद्रता करीब 80 प्रतिशत रहा.