बालूघाट में लेन-देन के विवाद में दो पक्ष भिड़े, तेजाब से हमला
मुजफ्फरपुर : बालूघाट जंगली माई स्थान के समीप रविवार की देर शाम लेन-देन के विवाद में दो पक्षों में भिड़ंत हो गयी. इस दौरान तेजाब से हमला किया गया. घटना में एक पक्ष से राहुल कुमार व दूसरे पक्ष से रीना देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. दोनों ने एक दूसरे पर तेजाब से […]
मुजफ्फरपुर : बालूघाट जंगली माई स्थान के समीप रविवार की देर शाम लेन-देन के विवाद में दो पक्षों में भिड़ंत हो गयी. इस दौरान तेजाब से हमला किया गया. घटना में एक पक्ष से राहुल कुमार व दूसरे पक्ष से रीना देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. दोनों ने एक दूसरे पर तेजाब से हमला कर लूटपाट करने का आरोप लगा सोमवार को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में एक पक्ष से रानी देवी ने बताया कि रविवार की शाम वह अपने घर पर थी. इस बीच सिकंदरपुर अनुपम कैंपस के समीप के रहनेवाले राहुल कुमार उनके घर पर अपने 10-15 साथियों के साथ आ धमके. गाली-गलौज करते हुए सभी उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान राहुल ने उसके गले से सोने की चेन छीन ली.
उसके शोर मचाने पर मुहल्ले के लोग जुटने लगे, तो उसने तेजाब का बोतल उसके ऊपर फेंका. बोतल दीवार से टकरा कर टूट गया और वह बाल-बाल बच गयी. लेकिन, छींटा पड़ने से कुछ स्थानीय लोग आंशिक रूप से झुलस गये. मारपीट के दौरान आरोपित ने उसके साथ बदसलूकी भी की. उसने धमकी दी है कि सात दिनों के अंदर 50 हजार रुपये रंगदारी नहीं दी, तो पूरे परिवार की हत्या करवा देंगे.
दूसरे पक्ष के राहुल कुमार ने बताया कि वह अपना बकाया पैसा मांगने के लिए मनोज कुमार के पुत्र राहुल कुमार के घर पर गया था. इस दौरान राहुल ने गाली- गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. घर से तेजाब की बोतल लाकर उसके ऊपर फेंक दी. घटना में वह बुरी तरह से झुलस गया. इसकी चपेट में मुहल्ले के भी कुछ लोग आ गये. उसने मोबाइल से थाने को इसकी जानकारी दी, तब उसकी जान बची. इसके बाद सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
थानेदार ओमप्रकाश ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर तेजाब से हमला करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस विवाद के कारणों का पता लगा रही है. दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.