….जब सप्तक्रांति एक्स. के इंजन में लगी आग, टला बड़ा हादसा, आग की लपट देख ट्रेन से कूदकर भागने लगे यात्री

कपरपुरा स्टेशन के पास इंजन में शॉर्ट सर्किट से लगी आग मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जानेवाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस के इंजन में सोमवार को कपरपुरा स्टेशन के पास गुमटी संख्या 106 के पास आग लग गयी. आग को देख कर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा राेका, जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. यात्रियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2019 7:15 AM
कपरपुरा स्टेशन के पास इंजन में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जानेवाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस के इंजन में सोमवार को कपरपुरा स्टेशन के पास गुमटी संख्या 106 के पास आग लग गयी.
आग को देख कर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा राेका, जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. यात्रियों ने जब बाहर देखा तो उनके होश उड़ गये. यात्री इंजन से धुएं को देख चीखने-चिल्लाने लगे और ट्रेन से कूद कर भागने लगे. आनन-फानन में ड्राइवर ने स्थानीय लोगों के मदद से बोगी व इंजन को काट कर वहां से आगे कर दिया.
मौके पर एसएस, प्रभारी क्षेत्रीय अधिकारी, यार्ड मास्टर, लोकाे पायलट प्रभारी, जीआरपी इंस्पेक्टर व आरपीएफ की टीम पहुंच गयी. इससे पहले चालक ने इंजन से सटे बोगी के यात्रियों को बोगी से निकलने का आग्रह किया. कहा, इंजन को अलग नहीं किया गया तो बोगी में आग लग सकती है. इसके बाद बोगी को वहां से हटाया गया. करीब 45 मिनट बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया.
लाइन जाम होने के कारण दर्जनों ट्रेनें जहां-तहां फंसी रहीं
नरकटियागंज सवारी गाड़ी के यात्रियों ने किया हंगामा
मोतिहारी रेलखंड पर इंजन को खड़े होने के वजह कई ट्रेनें प्रभावित हो गयीं. मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर राप्ती गंगा एक्सप्रेस व छह नंबर पर नरकटियागंज सवारी गाड़ी करीब तीन घंटे तक खड़ी रही.
इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. नरकटियागंज सवारी के नहीं खुलने पर यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामा को देखते हुए रेल कर्मचारियों ने बताया कि सप्तक्रांति जो की वापस आयी है वह उसी रूट में जायेगी. इसके बाद यात्री भागे भागे प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर पहुंचे. परिचालन विभाग ने बताया कि पूरे दिन ट्रेनों का परिचालन अस्त-व्यस्त हो गया है.
मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू सवारी गाड़ी का पैंटो टूटा
समस्तीपुर : समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड की पुरानी केबिन के पास रविवार की देर रात 63270 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू सवारी गाड़ी का पैंटो टूटने से चार घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा.
घटना रात को 1.35 बजे घटी जब सवारी गाड़ी को शंटिग किया जा रहा था. सुबह में इस ट्रेन को रवाना करने के लिए इसे लाइन संख्या छह से लाइन संख्या दो पर भेजा जाना था. इसके लिए समस्तीपुर जंक्शन से पश्चिम यार्ड इस ट्रेन को भेजा जा रहा था. इस दौरान सिगनल संख्या 362 एबी के पास इंजन के चार में से एक पैंटो संख्या दो का पैन टूटकर गिर गया. पैंटो चार भी इसकी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया.

Next Article

Exit mobile version