सीतामढ़ी में नशाखुरानी के शिकार युवक की एसकेएमसीएच में मौत
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में तीन दिनों से बेहाेशी के हालत में भर्ती युवक की मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान नहीं की जा सकी है. उसे 23 जून को बेहोशी के हालत में सीतामढ़ी के डुमरा पीएचसी से एसकेएमसीएच रेफर किया गया था. युवक के पास से कोई […]
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में तीन दिनों से बेहाेशी के हालत में भर्ती युवक की मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान नहीं की जा सकी है. उसे 23 जून को बेहोशी के हालत में सीतामढ़ी के डुमरा पीएचसी से एसकेएमसीएच रेफर किया गया था.
युवक के पास से कोई कागजात पुलिस को बरामद नहीं मिला है, जिससे युवक की पहचान की जा सके. इधर, मेडिकल पुलिस ने शव की पोस्टमार्टम के बाद सुरक्षित रख दिया है. इसकी सूचना संबंधित थाने को भी दे दिया गया है. स्थानीय चौकीदार का बयान लिया गया है. इसमें बताया गया कि युवक देखने से नशाखुरानी का शिकार प्रतीत हो रहा था.