बिहार में AES से एक और बच्चे की मौत, मरने वालों की संख्या 154 हुई

पटना/मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से एक और बच्चे की बुधवार को मौत के साथ इस बीमारी से प्रदेश में मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 154 हो गयी है. मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक निजी केजरीवाल अस्पताल में एईएस (चमकी बुखार) से पीड़ित एक बच्चे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2019 7:45 PM

पटना/मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से एक और बच्चे की बुधवार को मौत के साथ इस बीमारी से प्रदेश में मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 154 हो गयी है. मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक निजी केजरीवाल अस्पताल में एईएस (चमकी बुखार) से पीड़ित एक बच्चे की बुधवार को मौत हो जाने के साथ गर्मी के इस मौसम में एईएस से इस अस्पताल में मरने वाले बच्चों की संख्या अब 21 हो गयी है.

मुजफ्फरपुर जिला स्थित श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज अस्पताल में एईएस से अब तक 111 बच्चों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार गर्मी के इस मौसम में अब तक एईएस से बिहार के 23 जिलों में कुल 729 बच्चे प्रभावित हुए हैं और इस रोग की चपेट में आकर 154 बच्चों की मौत हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version