कल से 12वीं की सेंटअप परीक्षा, 100 स्कूल प्रश्नपत्र ही नहीं ले गये

कल से 12वीं की सेंटअप परीक्षा, 100 स्कूल प्रश्नपत्र ही नहीं ले गये

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 7:54 PM
an image

-अनुपस्थित विद्यार्थियों काे मुख्य परीक्षा के लिए जारी नहीं होगा एडमिट कार्ड-रविवार को भी शिक्षा भवन में प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिकाओं का होगा वितरण

मुजफ्फरपुर.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से सोमवार से शुरू हो रही इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा के लिए जिले के एक सौ से अधिक स्कूलों ने प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका जिला शिक्षा भवन से नहीं ली है. विभाग से सभी प्रधानाध्यापकों को इसकी सूचना दी जा चुकी है. इसके बाद भी प्रश्नपत्र व परीक्षा संबंधी सामग्री का उठाव नहीं करने वाले प्रधानाध्यापकों पर डीइओ ने नाराजगी व्यक्त की है. कहा है कि वैसे प्रधानाध्यापक जिन्होंने शिक्षा भवन से अबतक परीक्षा सामग्री नहीं ली है, उनके लिए रविवार को भी कार्यालय खोला गया है. इस दिन जो प्रधानाध्यापक प्रश्नपत्र नहीं लेंगे और यदि उनके स्कूल में परीक्षा संचालित नहीं होगी तो इसके लिए वे जिम्मेदार होंगे. परीक्षा 11 से 18 नवंबर के बीच होम सेंटर पर ही ली जायेगी. दो पालियों में परीक्षा होगी. पहली पाली सुबह 9.30 से 12.45 व दूसरी पाली दोपहर 2 से संध्या 5.15 तक चलेगी. इसमें 2025 की मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होना पड़ेगा. इस परीक्षा का रिजल्ट भेजे जाने के बाद ही मुख्य परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड की ओर से एडमिट कार्ड जारी होगा. बता दें कि जिले में 478 सेंटर कोड के लिए प्रश्नपत्र व परीक्षा सामग्री भेजी गयी है. फिलहाल 370 से अधिक स्कूलों ने ही इसे प्राप्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version