23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधार कार्ड व मोबाइल नंबर मैच नहीं होने पर 13 शिक्षक काउंसलिंग से वंचित

आधार कार्ड व मोबाइल नंबर मैच नहीं होने पर 13 शिक्षक काउंसलिंग से वंचित

डीआरसीसी में सर्वर में तकनीकी गड़बड़ी के कारण देर से शुरू हुई काउंसलिंग मुजफ्फरपुर. सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए 13 शिक्षकों को डीआरसीसी में चल रही काउंसलिंग कराने से रोक दिया गया. उनका आधार कार्ड व मोबाइल नंबर मैच नहीं होने के कारण उन्हें रोका गया. वहीं पांचों स्लॉट को मिलाकर कुल नौ शिक्षक काउंसलिंग से अनुपस्थित रहे. शुक्रवार को सर्वर में प्रॉब्लम होने के कारण करीब एक घंटे की देर से काउंसलिंग शुरू हुई. वहीं देर शाम तक काउंसलिंग चलती रही. पांचों काउंटर पर पांच स्लॉट में कुल 200 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होनी थी. शाम तक 178 शिक्षकों की काउंसलिंग हुई. बता दें कि शनिवार को डीआरसीसी में 250 शिक्षकों की काउंसलिंग होनी है.स्लॉट व काउंटर की जानकारी शिक्षकों के मोबाइल नंबर पर दे दी गयी है. — ओटीपी नहीं आने के कारण हो रही परेशानी काउंसलिंग के दौरान काउंटर पर अभ्यर्थियों का सत्यापन तभी शुरू होगा जब मोबाइल पर ओटीपी आएगा. डीआरसीसी के भीतर नेटवर्क ठीक से काम नहीं कर रहा है. इस कारण ओटीपी आने में विलंब हो रहा है.शुक्रवार को भी काउंटर पर पहुंचने के बाद जब काफी देर तक ओटीपी नहीं आया तो शिक्षक मोबाइल लेकर घंटों इंतजार करते दिखे. एक तो काउंसलिंग देर से शुरू हुई और ओटीपी से विलंब होने के कारण देर शाम तक अभ्यर्थी डीआरसीसी में जुटे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें