बिना सूचना अनुपस्थित मिले 13 शिक्षकों का काटा वेतन

बिना सूचना अनुपस्थित मिले 13 शिक्षकों का काटा वेतन

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 12:57 AM

मुजफ्फरपुर. जिले के विभिन्न स्कूलों से बिना सूचना अनुपस्थित मिले 13 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा गया है. डीइओ अजय कुमार सिंह ने शिक्षकों की सूची जारी की है. कहा है कि तीन मई को विद्यालय के निरीक्षण के क्रम में उमवि औराई की नीलू रानी, प्रो.वि चंडिहा मुशहर की अंजूला कुमारी, मध्य विद्यालय पारू कन्या के सज्जाद आलम, मध्य विद्यालय बड़ा दाउद के वीरेंद्र ठाकुर, प्रा.वि फकीरा डीह सहगन के रमेश पासवान, प्रावि सराय दक्षिण की इंदू कुमारी, उमावि जीता छपरा के राज कुमार, उमवि भीखनपुर कोठी के रवि रोशन झा, प्रावि गोपीनाथपुर की कुमारी अर्चना, नया प्रावि कुर्मी टोला सिहो की सुनीता कुमारी, प्रावि सिहो मुशहर की कुमारी लक्ष्मी, मवि माधोपुर कपूर की प्रियंका और प्रावि नवादा के शिक्षक मो.आबिद के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

—————–

छात्र-छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय में लगेगा जिमनेजियम

मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को जिमनेजियम की सुविधा मिलेगी. इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पहल की गई है. दरअसल, जिमनेजियम का सामान पहले ही खरीद कर रखा हुआ है. उसे इंस्टाल करने के लिए दो-तीन स्थलों को चिह्नित किया गया है. उसी में से किसी एक स्थल पर जिमनेजियम लगाया जाएगा.

—————

इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स को मिलेगा फंड

मुजफ्फरपुर. एमआइटी समेत सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को एमएसएमइ के तहत स्टार्टअप शुरू करने के लिए फंड दिया जाएगा. एआइसीटीइ की ओर से इसको लेकर पहल की गई है. कहा गया है कि स्टार्टअप की ओर विद्यार्थियों का रूझान बढ़ाने को लेकर एमएसएमइ ने फंड देने की घोषणा की है. इसके तहत इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र-छात्राओं से प्रोजेक्ट आमंत्रित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version